यूपी में 17 आईएएस अफसरों के तबादले, जीसी प्रियदर्शी बने आरडीसी, देखिए पूरी लिस्ट

BIG BREAKING : यूपी में 17 आईएएस अफसरों के तबादले, जीसी प्रियदर्शी बने आरडीसी, देखिए पूरी लिस्ट

यूपी में 17 आईएएस अफसरों के तबादले, जीसी प्रियदर्शी बने आरडीसी, देखिए पूरी लिस्ट

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश पर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने 17 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। दो अधिकारियों की नई तैनाती महत्वपूर्ण हैं। इनमें गौरी शंकर प्रियदर्शी को रूरल डेवलपमेंट कमिश्नर नियुक्त किया गया है। जबकि कंचन वर्मा को निबंधन विभाग में बतौर महानिरीक्षक जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा कई महानगरों में म्युनिसिपल कमिश्नर और कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी बदले गए हैं।

गौरी शंकर प्रियदर्शी और कंचन वर्मा को नई जिम्मेदारियां मिलीं
गुरुवार को किए गए फेरबदल में सबसे महत्वपूर्ण गौरी शंकर प्रियदर्शी और कंचन वर्मा की नई जिम्मेदारियां हैं। जीएस प्रियदर्शी को चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव पद से स्थानांतरित करके राज्य का ग्रामीण विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। यूपी में ग्रामीण विकास के नजरिए से यह बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वेटिंग में चल रहीं कंचन वर्मा को निबंधन विभाग में आईजी अप्वॉइंट किया गया है। राज्य सरकार की आय से जुड़ा यह महत्वपूर्ण पद है।

कई महकमों के सचिव बदले गए
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में सचिव शाहिद मंजर अब्बास रिजवी को वित्त विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। वेटिंग में चल रहे आईएएस अफसर प्रमोद कुमार उपाध्याय को कंचन वर्मा के साथ निबंधन विभाग में अपर महानिरीक्षक बनाया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव डॉ.वेदपति मिश्रा को माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। वित्त विभाग के विशेष सचिव प्रकाश बिंदु को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जय शंकर दुबे अब वित्त विभाग में कामकाज देखेंगे। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार यादव को उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद में भेज दिया गया है। उन्हें न्यायिक सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

कई जिलों के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर बदले गए
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सेक्रेटरी महेंद्र प्रसाद का तबादला उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम में बतौर प्रबंध निदेशक कर दिया गया है। सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल को मेरठ का नगर आयुक्त बनाया गया है। बहराइच के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ गंगवार सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सिद्धार्थ नगर के मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग को झांसी का नगर आयुक्त बनाकर भेजा गया है। मुजफ्फरनगर में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेंद्र कुमार को सिद्धार्थनगर का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव का तबादला झांसी विकास प्राधिकरण में बतौर उपाध्यक्ष कर दिया गया है। मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संदीप भागिया को मुजफ्फरनगर का मुख्य विकास अधिकारी बना कर भेजा गया है।

इन अफसरों के भी तबादले हुए हैं
बरेली के मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग को प्रयागराज का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। सिद्धार्थनगर में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश को बरेली का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इन सभी आईएएस अफसरों को तत्काल प्रभाव से नए जनपदों में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। इस फेरबदल के तहत यूपी कैडर में शामिल हुए नए आईएएस अफसरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से आगे बढ़ाते हुए मुख्य विकास अधिकारी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.