हापुड़ फैक्ट्री विस्फोट मामले में इंडस्ट्रियल मिनिस्टर की बड़ी कार्रवाई, क्षेत्रीय प्रबंधक सस्पेंड, 13 श्रमिकों की हुई थी मौत

BIG BREAKING : हापुड़ फैक्ट्री विस्फोट मामले में इंडस्ट्रियल मिनिस्टर की बड़ी कार्रवाई, क्षेत्रीय प्रबंधक सस्पेंड, 13 श्रमिकों की हुई थी मौत

हापुड़ फैक्ट्री विस्फोट मामले में इंडस्ट्रियल मिनिस्टर की बड़ी कार्रवाई, क्षेत्रीय प्रबंधक सस्पेंड, 13 श्रमिकों की हुई थी मौत

Google Image | हापुड़ फैक्ट्री

Hapur News : उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शनिवार को यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने का आदेश जारी किया। औद्योगिक क्षेत्र हापुड़ में संचालित रूही इंडस्ट्रीज में आठ जून 2022 को हुए विस्फोट में 13 श्रमिकों की झुलसने के कारण मृत्यु होने और करीब 20 श्रमिकों के घायल होने के मामले में उच्चाधिकारियों की अवहेलना करते हुए कार्यों में लापरवाही बरते जाने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद राकेश झा के खिलाफ निलम्बन और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। निलम्बन के साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा को यूपीसीडा मुख्यालय कानपुर से सम्बद्ध किए जाने का भी आदेश मंत्री नन्दी ने जारी किया है।

आठ जून 2022 को हुआ था हादसा
मंत्री नन्दी ने बताया कि आठ जून 2022 को शेखपुरा खिचरा थाना धौलाना यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 के प्लाट संख्या एफ-128 में मौके पर संचालित रूही इंडस्ट्रीज में दोपहर करीब तीन बजे आग लगने और विस्फोट होने की घटना घटित हुई थी। जिसमें 13 श्रमिकों की मृत्यु हो गई थी। वहीं करीब 20 श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हुए थे। इस दुर्घटना में प्रथम दृष्टया उत्तरदायी सहायक प्रबंधक सिविल धीरज मिश्रा को निलम्बित किया जा चुका है। 

राकेश झा को दिए थे जांच के आदेश
इस घटना के सम्बंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से यह कहा गया कि क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद राकेश झा द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए कार्यों में लापरवाही बरती गई, जो अनुशासनहीनता का द्योतक एवं प्राधिकरण की सेवा नियमावली 2018 के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में आता है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा को हटाए जाने की संस्तुति की गई। 

राकेश झा यूपीसीडा मुख्यालय कानपुर से सम्बद्ध रहेंगे
मुख्य कार्यपालक अधिकारी की संस्तुति के साथ ही घटना की गम्भीरता, मानवीय क्षति को गम्भीरता से लेते हुए मंत्री नन्दी ने क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद राकेश झा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। निलम्बन अवधि में क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा यूपीसीडा मुख्यालय कानपुर से सम्बद्ध रहेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.