सपा नेता धर्मेंद्र यादव सरेंडर करने से पहले हुआ अरेस्ट, जेल से छूटने के बाद करीब 500 गाड़ियों का निकाला था काफिला

बड़ी खबरः सपा नेता धर्मेंद्र यादव सरेंडर करने से पहले हुआ अरेस्ट, जेल से छूटने के बाद करीब 500 गाड़ियों का निकाला था काफिला

सपा नेता धर्मेंद्र यादव सरेंडर करने से पहले हुआ अरेस्ट, जेल से छूटने के बाद करीब 500 गाड़ियों का निकाला था काफिला

Tricity Today | सपा नेता धर्मेंद्र यादव सरेंडर करने से पहले हुआ अरेस्ट

जेल से रिहा होने के बाद हूटर रैली निकालकर चर्चा में आने वाले औरैया के सपा नेता धर्मेंद्र यादव को अदालत में समर्पण के लिए जाते समय पुलिस ने कोर्ट के बाहर से सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
 
इटावा एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने ट्राइसिटी से हुई बातचीत में बताया कि सोमवार सुबह कचहरी के गेट नंबर 3 के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। जेल से छूटने के बाद 5 जून को करीब 500 गाड़ियों के साथ सपा युवजन सभा औरैया के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ हूटर बजाते हुए रैली निकाली थी। इस पर इटावा के सिविल लाइन थाने में धर्मेंद्र समेत 200 लोगों के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने अब तक 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 29 गाड़ियों को जब्त भी किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.