पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा : पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे

पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे

Tricity Today | कार के उड़े परखच्चे

Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले पांचों लोग डॉक्टर थे। इस हादसे में एक अन्य डॉक्टर भी घायल हुआ है। बता दें कि ये पांचों डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात थे और लखनऊ से वापस सैफई जा रहे थे। इस हादसे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। 

इस डॉक्टरों की दर्दनाक मौत 
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात थे। ऐसे में, ये सभी लखनऊ में एक दोस्त की शादी से लौट रहे थे। मृतकों में डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ. अरुण कुमार और डॉ. नर्देव शामिल हैं। एक अन्य मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घायल डॉक्टर को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बता दें, इस हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक से जाकर टकराई।

CM योगी ने भी जताया दुख
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। सीएम ने फौरन अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करने और घायल को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। फिलहाल पुलिस की खास टीम घटना की जांच में जुटी है। दूसरी तरफ, यह हादसा तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के घातक परिणामों के उदहारण के रूप में सामने आया है।