Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव में रहने वाली 6 बच्चों की मां के एक भिखारी के साथ फरार होने का आरोप लगाते हुए उसके पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पत्नी ने सब्जी और कपड़े खरीदने की बात कहकर छोड़ा घर
पीड़ित पति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी 3 जनवरी को सबसे छोटी बेटी के साथ बाजार जाने के बहाने घर से निकली थी। उसने कहा था कि वह सांडी कस्बे से सब्जी और कपड़े खरीदने जा रही है। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। पति ने अपनी पत्नी की तलाश के लिए नाते-रिश्तेदारों के यहां और अन्य संभावित जगहों पर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
भिखारी पर लगाया पत्नी को भगाने का आरोप
पीड़ित ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके गांव में सांडी थाना क्षेत्र के खिड़कियां मोहल्ले का रहने वाला नन्हें पंडित नामक भिखारी अक्सर भीख मांगने आता था। इसी दौरान उसकी पत्नी और भिखारी के बीच जान-पहचान हो गई थी। आरोप है कि दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत भी होती थी। पति को शक है कि भिखारी ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है।
भैंस बेचकर रखे पैसे भी हुए गायब
पीड़ित ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले अपनी भैंस बेची थी और उससे मिले पैसे घर में रखे हुए थे। वह पैसे भी गायब हैं। जिन्हें उसकी पत्नी अपने साथ लेकर गई है। इस मामले के बाद पति ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हरपालपुर थाना इंचार्ज ने बताया कि पति की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी भिखारी और फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है।