Tricity Today | कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार की दोपहर को बड़ा हादसा हाने से टला है। मुरादनगर में रविवार की दोपहर को एक गाड़ी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई है। गाड़ी दूर तक नहर में तैरती गई है। जिसके बाद चालक ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। जिसके कारण गाड़ी नहर में डूब गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को क्रेन से बाहर निकाला है। पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।