नोएडा विधायक पंकज सिंह के भाई नीरज ने योगी को लिखा पत्र, प्रदेश वासियों के लिए मांगा यह बड़ा उपहार, जानिए क्या

The Kashmir Files से जुड़ी खबर : नोएडा विधायक पंकज सिंह के भाई नीरज ने योगी को लिखा पत्र, प्रदेश वासियों के लिए मांगा यह बड़ा उपहार, जानिए क्या

नोएडा विधायक पंकज सिंह के भाई नीरज ने योगी को लिखा पत्र, प्रदेश वासियों के लिए मांगा यह बड़ा उपहार, जानिए क्या

Google Image | नीरज सिंह

Noida Desh : कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इस समय देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया में लगातार लोग कई राज्यों में टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता और रक्षा मंत्री के बेटे नीरज सिंह ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश से टैक्स फ्री करने की मांग की है। दरअसल, यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है और 1990 में पंडितों के उसे हुई हिंसा को दिखाया गया है। 

हिंदुओं के नरसंहार की सच्चाई : नीरज सिंह
बीजेपी नेता नीरज सिंह ने पत्र में लिखा, “कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की सच्चाई सामने लाने वाली इस चलचित्र का प्रचार प्रसार सुगम और सुलभ हो सके, इसके लिए इस फिल्म को कर मुक्त करने के लिए विचार कर निर्णय लेने की कृपा करें। ताकि प्रदेश का हर वर्ग का नागरिक इस चलचित्र को देख सके। आपका यह निर्णय प्रदेश के नागरिकों के लिए एक उपकार होगा।”

बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज कर दी गई है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। जगह जगह पर लोग परिवार और दोस्तों के साथ फिल्म को थिएटर में जाकर देखने जा रहे हैं। हाल में ही पीएम मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद एक अन्य राज्य ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। सोशल मीडिया पर जमकर लोग विवेक गंगोत्री की बनाई गई फिल्म कश्मीर फाइल्स की तारीफ कर रहे हैं।

इन राज्यों में टैक्स फ्री
फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है। ज्यादातर दर्शक फिल्म देखने के बाद बेहद भावुक हो रहे हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म ऊपर लोग इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं। अभी तक कई राज्यों ने कश्मीर फाइल्स को टैक्स मुक्त कर दिया है। 'द कश्मीर फाइल्स' को कर्नाटक सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है। इससे पहले हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फिल्म को राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.