Meerut : मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फिरोज नगर फूल वाली गली में बीते रविवार एक हत्या की खबर सामने आई है, जहां छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही स्थानीय पुलिस ने हत्या के आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
मामूली विवाद था कारण
फिरोजनगर निवासी गुफरान पुत्र इदरीस ने बताया कि तकरीबन 8 महीने पूर्व उसके बड़े भाई रिजवान ने उसकी पत्नी रुखसार के साथ मारपीट की थी। इसी कारण वह दिल्ली में रहने लगा था। बड़े भाई की पत्नी नसरीन अपने मायके हापुड़ चली गई थी। बीते रविवार की रात गुफरान पंजाब से लौटा, तो आरोपी रिजवान ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। इस बात पर दोनों भाइयों में विवाद छिड़ गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में बचाव करने के लिए पहुंचे फुरकान को रिजवान ने गोली मार दी और उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।