गौतमबुद्ध नगर में आए 1680 नए मामले, यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार के पार, देखिए पूरी रिपोर्ट  

COVID-19 BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में आए 1680 नए मामले, यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार के पार, देखिए पूरी रिपोर्ट  

गौतमबुद्ध नगर में आए 1680 नए मामले, यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार के पार, देखिए पूरी रिपोर्ट  

Google Image | Symbolic Photo

COVID-19 News : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण लगातार गंभीर बनता जा रहा है। रोजाना एक से बढ़कर एक चिंताजनक मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोनावायरस के 1,680 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिले की स्थिति लगातार गंभीर बनती दिखाई दे रही है। मंगलवार की देर शाम तक जनपद में टोटल कोरोनावायरस एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,335 हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में जिले में एक भी व्यक्ति की मौत कोविड-19 को वजह से नहीं हुई है।

7,335 तक पहुंची एक्टिव मामलों की संख्या
गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि मंगलवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के 1,680 ने मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले से कोरोना संक्रमण के 124 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद में किसी भी व्यक्ति की मौत कोरोनावायरस से नहीं हुई है। फिलहाल जिले में टोटल कोरोना संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या 7,335 तक तक पहुंच गई है।

यूपी में आज आए 11,089 नए मामले
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के टोटल 11,089 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी समय के दौरान 543 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं और इसी समय के दौरान 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान हुई है। इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मामलों की संख्या 44,466 हो गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में इस समय 22,937 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

इन जिलों में ज्यादा मामले मिले
मंगलवार को लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 1444, गाजियाबाद में 1829, मेरठ में 905, वाराणसी में 436, मुरादाबाद में 424, आगरा में 276, कानपुर नगर में 233, मथुरा में 319, प्रयागराज में 321, मुजफ्फरनगर में 253, गोरखपुर में 253, सहारनपुर में 129, बुलंदशहर में 210, अलीगढ़ में 214, बरेली में 164, झांसी में 148, शामली में 53, बागपत में 80, बाराबंकी में 61, अयोध्या में 100, हापुड़ में 70, बिजनौर में 115, रायबरेली में 81, हाथरस में 91, सोनभद्र में 96, फिरोजाबाद में 43, बदायूं में 48 और इटावा में 29 आदि मामले सामने आए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.