Meerut News : 1 नवंबर से यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है। यह अभियान हर साल चलाया जाता है,जिसके तहत पूरे महीने यातायात पुलिस के साथ-साथ छात्र, कैडेट्स और स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करती है और महत्वपूर्ण नियमों के बारे में बताती है। इसकी शुरुआत हो चुकी है लेकिन इससे पहले पूरे वर्ष में कटे चालानों के आधार पर इस बात का अंदाजा लगाया गया है कि शराब के नशे से ज्यादा मोबाइल के नशे के कारण लोगों के चालान कटे हैं।
संख्या 60 हजार से पार
जनवरी 2022 से लेकर अक्टूबर 2022 तक की बात करें, तो बिना हेलमेट चलने वालों की संख्या 60 हजार से अधिक है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बिना लाइसेंस वाले लोगों की संख्या है, लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बार शराब के नशे में कट रहे चालानों की संख्या मोबाइल के नशे में कट रहे चालानों की संख्या से कम है। Traffic Month मेरठ में शराब से ज्यादा मोबाइल फोन के इस्तेमाल का नशा लोगों की जेब हल्की कर रहा है। 10 माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान 67 लोगों के नशे में वाहन चलाने के चालान किए, जबकि इससे 10 गुना ज्यादा लोगों के चालान मोबाइल पर बात करते हुए चलने पर कट गए।