यूपी ने इन जिलों को मिलेगी राहत, आज शाम से बारिश के आसार

हाय गर्मी : यूपी ने इन जिलों को मिलेगी राहत, आज शाम से बारिश के आसार

यूपी ने इन जिलों को मिलेगी राहत, आज शाम से बारिश के आसार

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Uttar Pradesh/Lucknow News : उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में रविवार को आंधी के साथ ही राजधानी समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को तेज बारिश हो सकती है। बता दें कि शनिवार सुबह बूंदाबांदी के कारण राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई वहीं देर रात को भी कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई।

लखनऊ में बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह और शाम को आंधी के साथ हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव लखनऊ, गोंडा, सीतापुर, बस्ती, बाराबंकी, गोरखपुर,बरेली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और लखीमपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई। वहीं सोमवार को तेज बारिश हो सकती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.