पीएम बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन

जालौन : पीएम बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन

  पीएम बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन

Tricity Today | Bundelkhand Expressway

JALAUN : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसको लेकर लगातार निरीक्षण चल रहा है। जालौन जिला अधिकारी चांदनी सिंह ने बताया की उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी का दौरा संभावित है। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैं।

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा 
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर जायजा लिया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैंप की व्यवस्था, हेलीपैड मार्किंग कर सभा स्थल पर फ्लेक्स लगाए जाए। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था भी अभी से चयनित कर लिया जाए और मिनट टू मिनट कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिए गए। वही डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पौधारोपण के लिए स्थान चयनित कर लें। शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर यूपी के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी निरीक्षण करेंगे। 

पीएम वा सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर हुआ तैयार
प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही  प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुंदेलखंड के लोगों को इस एक्सप्रेस वे की सौगात दी जा सकती है। और इसको लेकर  जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर यूपीडा व पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.