यूपी के इन दो और जिलों में पुलिस कमिश्नरेट बनेंगे, कैबिनेट के जरिए आज प्रस्ताव पास होने की उम्मीद

BIG NEWS : यूपी के इन दो और जिलों में पुलिस कमिश्नरेट बनेंगे, कैबिनेट के जरिए आज प्रस्ताव पास होने की उम्मीद

यूपी के इन दो और जिलों में पुलिस कमिश्नरेट बनेंगे, कैबिनेट के जरिए आज प्रस्ताव पास होने की उम्मीद

Google Photo | Symbolic Photo

लखनऊ से बड़ी खबर मिल रही है। उत्तर प्रदेश के दो और बड़े जिलों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने का फैसला आज हो सकता है। दरअसल, देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। जिसमें दो नए पुलिस कमिश्नरेट बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में 4 पुलिस कमिश्नरेट अस्तित्व में आ जाएंगे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के गृह विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया जाएगा। यह प्रस्ताव कैबिनेट के जरिए आज पास करवाया जा सकता है। गृह विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव रखेगा। जिस पर मुहर लगते ही वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम अस्तित्व में आ जाएंगे। आपको बता दें कि अभी गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम काम कर रहे हैं  करीब एक साल पहले दोनों बड़े जिलों में यह व्यवस्था लागू की गई थी। जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इसी को आधार बनाकर राज्य के दूसरे बड़े जिलों में यह व्यवस्था लागू करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों पुलिस कमिश्नरेट में भी अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के आईपीएस अफसरों को पुलिस कमिश्नर बनाकर भेजा जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.