Tricity Today | पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश।
गाजीपुर न्यूज़ : गाजीपुर जिले के थाना दिलदार नगर क्षेत्र में यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरपीएफ़ के दो सिपाहियों की हत्या के मामले में वांछित बदमाश मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू को मुठभेड़ में मार गिराया।
एक लाख का इनामी बदमाश था जाहिद
मोहम्मद ज़ाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ़ क्षेत्र का निवासी था। उस पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई मामले दर्ज थे। आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या 19/20 अगस्त की रात को ट्रेन संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी रोकने की कोशिश में हुई थी। मोहम्मद ज़ाहिद इस मामले में मुख्य अभियुक्त था और घटना के बाद से फरार था। पुलिस के अनुसार, ज़ाहिद की मौत से इस मामले में न्याय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।