Meerut : परशुराम स्वाभिमान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा ने शेरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अजय भारद्वाज बालाजी की संतति पर मेरठ महानगर अध्यक्ष और महामंत्री का नियुक्त किया। अध्यक्ष पद पर प्रशांत भारद्वाज, महामंत्री पद पर अमृत भारद्वाज और पुनीत शर्मा को नियुक्त किया गया।
ब्राह्मण समाज को एक करने का लक्ष्य
सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अजय भारद्वाज भराला ने कहा कि परशुराम स्वाभिमान सेना पूरे देश के अंदर सेना के जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों का गठन कर समस्त प्रदेश के अंदर ब्राह्मण समाज को एकजुट करने का काम करेगी और सेना जल्द ही सदस्यता अभियान चलाकर ब्राह्मण समाज को परशुराम स्वाभिमान सेना से जोड़ने का काम करेगी।
सदस्यों ने दी बधाई
इस दौरान सचिन कौशिक, सुनील शर्मा, पूनम शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, शिवकुमार शर्मा, राजकुमार कौशिक आदि ने उनको अध्यक्ष बनने पर बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।