प्रेरणा शर्मा ग्रेटर नोएडा की एसीईओ बनीं, प्रेम प्रकाश मीणा यूपीएसआईडीए भेजे गए, देखिए पूरी लिस्ट

UP IAS Transfer : प्रेरणा शर्मा ग्रेटर नोएडा की एसीईओ बनीं, प्रेम प्रकाश मीणा यूपीएसआईडीए भेजे गए, देखिए पूरी लिस्ट

प्रेरणा शर्मा ग्रेटर नोएडा की एसीईओ बनीं, प्रेम प्रकाश मीणा यूपीएसआईडीए भेजे गए, देखिए पूरी लिस्ट

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार की देर रात 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण में नए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनके अलावा कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी और शहरों के नगर आयुक्त बदले गए हैं। रामपुर, बिजनौर और अंबेडकर नगर को नए मुख्य विकास अधिकारी मिले हैं। जबकि फिरोजाबाद सहारनपुर में नए नगर आयुक्त तैनात किए गए हैं।

प्रेरणा शर्मा ग्रेटर नोएडा की एसईओ बनीं
प्रेरणा शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं। वह 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इतिहास में बीए हैं। उन्हें फिरोजाबाद से स्थानांतरित करके भेजा गया है। फिरोजाबाद की नगर आयुक्त थीं। दो बार शाहजहांपुर की मुख्य विकास अधिकारी रही हैं। पहले 2018 और फिर 2020 में शाहजहांपुर की सीडीओ रहीं। इन दोनों पोस्टिंग के बीच मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव रही हैं। इन ट्रांसफर में दूसरी नियुक्ति उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की है। चंदौली के जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को यूपीएसाईडीए का एसीईओ बनाया गया है।

इन 9 आईएएस अफसरों के तबादले हुए
अम्बेडकर नगर के मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा को फिरोजाबाद का नगर आयुक्त बनाकर भेजा गया है। बांदा के जॉइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को अम्बेडकर नगर का मुख्य विकास अधिकारी बनाकर भेजा गया है। सहारनपुर नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश जल निगम का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है। रामपुर की मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज को सहारनपुर की नगर आयुक्त बनाई गई हैं। वाराणसी के जॉइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल को रामपुर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। कुशीनगर में बतौर जॉइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण वोहरा को बिजनौर का मुख्य विकास अधिकारी बनाकर भेजा गया है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में हुआ बदलाव
कई और महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए हैं। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) के सचिव बदल दिए गए हैं। एमडीए के सचिव महेंद्र प्रसाद को हटाकर मेरठ मंडल का अपर आयुक्त बनाया गया है। नेडा के सचिव और ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। लखनऊ में पूर्वी नगर के अपर जिलाधिकारी खेमपाल को सहकारिता विभाग में अपर आयुक्त और अपर निबन्धक बनाया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.