सपा नेता धर्मेंद्र यादव के काफिले को लेकर लापरवाही बरतने पर सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीओ का तबादला

बड़ी खबर : सपा नेता धर्मेंद्र यादव के काफिले को लेकर लापरवाही बरतने पर सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीओ का तबादला

सपा नेता धर्मेंद्र यादव के काफिले को लेकर लापरवाही बरतने पर सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीओ का तबादला

Tricity Today | सपा नेता धर्मेंद्र यादव का काफिला (File Photo(

गैंगस्टर अभियुक्त धर्मेंद्र यादव की इटावा जेल से जमानत पर रिहाई के बाद भारी संख्या में वाहनों का काफिला निकाला गया था। इस मामले में ASP City इटावा की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह ने CO City  राजीव प्रताप सिंह का तबादला करते हुए 7 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से ससपेंड कर दिया है। 

निलंबित किये गए पुलिसकर्मियों में थाना सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश पांडे,प्रभारी निरीक्षक LIU पुनीत कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी जेल- भानु प्रताप, चौकी प्रभारी महेवा थाना बकेवर- विष्णु कांत तिवारी, ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, कॉन्स्टेबल अजय कुमार ,कांस्टेबल बृजपाल सिंह शामिल हैं।

यह था मामला : औरैया के समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव द्वारा इटावा जेल से रिहाई के बाद भारी संख्या में वाहनों के साथ हाईवे पर जुलूस निकाला था। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का जमकर उल्लंघन किया गया था। निकाले गए जुलूस मामले को संज्ञान लेते हुए एसएसपी इटावा  डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए थे। इस पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा रैली निकालकर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले धर्मेंद्र यादव व अन्य 200 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पर  धारा 188, 269, 270 IPC,  धारा 51/57 आपदा प्रबंधन एक्ट, धारा 3 महामारी एक्ट व धारा 7 सीएलए एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.