स्टाफ के 23 लोग संक्रमित, बुधवार को मिले 13,681 नए केस

SGPGI में कोरोना का कहर : स्टाफ के 23 लोग संक्रमित, बुधवार को मिले 13,681 नए केस

स्टाफ के 23 लोग संक्रमित, बुधवार को मिले 13,681 नए केस

Tricity Today | संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार को 13,681 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सोचने पर मजबूर हो गया है। कोरोना शिक्षण संस्थानों के साथ ही सरकारी अस्पतालों में भी हावी होता नजर आ रहा है। लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में 23 स्टाफ और कैंपस के लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं पीजीआई में कोरोना की दस्तक के बाद कर्मचारियों में खौफ बना गया है।

हज़ारों मरीज कराने के लिए पहुँचते हैं अस्पताल
बता दें कि बीते दिनों भी यहां 5 संक्रमित मरीज मिले थे। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया है। दरअसल, एसजीपीजीआई अस्पताल में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से हजारों की संख्या में लोग इलाज कराने के लिए प्रतिदिन आते हैं। इसकी वजह से अस्पताल प्रशासन के साथ ही वहां के स्टाफ में भय का माहौल बन गया है। पीआरओ कुसुम यादव ने बताया कि अस्पताल के कुछ स्टाफ के सदस्यों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि सही आंकड़े बताने से वह बचती नजर आई।

58 हज़ार के पार हुए सक्रिय केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11,089 कोरोना के नए केस आए थे। गौतमबुद्ध नगर में 1680, गाजियाबाद में 1829, लखनऊ में 1444, मेरठ में 905, वाराणसी में 436, मुरादाबाद में 424 मरीज मिले थे। वहीं संक्रमितों की मौत हुई थी। इस दौरान 543 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 58, 147 पहुंच गई है। सूबे में पॉजिटिविटी दर अब 1.86 फीसदी पहुंच गई है। वहीं रिकवरी रेट सोमवार को 96.7% की अपेक्षा 95.5 % रह गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.