खाने में थूकने और दुकान का नाम गलत लिखकर सामान बेचने वालों पर लगेगी सख्त धारा

योगी आदित्यनाथ का फैसला : खाने में थूकने और दुकान का नाम गलत लिखकर सामान बेचने वालों पर लगेगी सख्त धारा

खाने में थूकने और दुकान का नाम गलत लिखकर सामान बेचने वालों पर लगेगी सख्त धारा

Tricity Today | Yogi Adityanath

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत जल्द एक अध्यादेश लाने वाले हैं। इस अध्यादेश के तहत उन लोगों पर एक्शन होगा, जो खाने में थूक कर लोगों को बेचते हैं या फिर दुकान का नाम गलत लिखकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। इसको लेकर बायलॉज तैयार किया जा रहा है। जैसे ही इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश में फैल रही है, वैसे ही उन लोगों की धड़कनें बढ़ गई है जो लोग गलत तरीके से खाने के समान को बेचते हैं। 

तमात वीडियो हुए वायरल
पिछले कुछ दिनों के दौरान ऐसे तमाम मामले आए, जहां पर खाने में थूक कर लोगों को परोसा जाता है। खास तौर पर ऐसे लोग विशेष समुदाय के होते हैं। उनकी वीडियो भी वायरल होती है। इसके बाद पुलिस एक्शन लेती है और कानूनी कार्रवाई की जाती है। हालांकि, इसके लिए अभी कोई विशेष नियम या कानून तैयार नहीं हुआ है, लेकिन अब योगी सरकार इसके लिए अलग से कानून तैयार कर रही है। 

इसलिए योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला
इस कानून के तहत गलत तरीके से खाना परोसने वालों के खिलाफ उस धारा के तहत एक्शन लिया जाएगा और उन्हें कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग का दौर चल रहा है। योगी आदित्यनाथ बहुत जल्द इसमें बड़ा फैसला लेने वाले हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.