Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और भव्य आयोजन बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इस बार के महाकुंभ में 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। जिसके मद्देनजर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों को उच्च प्राथमिकता दी गई है। महाकुंभ के प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
वैभव कृष्ण और सुनील कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी
पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) आजमगढ़ परिक्षेत्र से स्थानांतरित कर उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक (महाकुंभ मेला) प्रयागराज के पद पर नियुक्त किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (यातायात एवं सड़क सुरक्षा मुख्यालय) उत्तर प्रदेश को आजमगढ़ परिक्षेत्र का नया पुलिस उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश के तहत दोनों अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने पद पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई समझौता न हो। इस उद्देश्य से यूपी पुलिस ने चाक-चौबंद प्रबंधन किया है। पूरा मेला क्षेत्र अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। हर क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में और वर्दीधारी तैनात किया गया है।
पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक
डीजीपी ने महाकुंभ के आयोजन तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। केवल अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही अवकाश दिया जाएगा। महाकुंभ 2025 को अब तक का सबसे भव्य आयोजन बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।