अग्निपथ योजना का जमकर विरोध देखने को मिला, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

महोबा : अग्निपथ योजना का जमकर विरोध देखने को मिला, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

अग्निपथ योजना का जमकर विरोध देखने को मिला, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Tricity Today | Agneepath Scheme

Mahoba:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, बात महोबा जिले की करें तो महोबा जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दर्जनों किसानों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मनोज कुमार को सौंप अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है।


योजना का विरोध किसने किया जानें 
भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रामखिलावन शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों किसानों मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की है। किसानों की मानें तो जैसे ही किसानों के विरोध के बाद मोदी सरकार को तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े ऐसे ही अब अग्निपथ योजना को भी वापस लेना पड़ेगा। अगर समय रहते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अग्निपथ योजना को रद्द नहीं करते हैं तो । किसान आंदोलन की तरह पूरे देश का किसान शांतिपूर्ण तरीके से अग्निपथ योजना का विरोध करेगा। बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध दर्ज कराने पहुंचे किसानों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज अग्निपथ योजना को रद्द कर सेना में युवाओं की भर्ती करने के लिए पुरानी योजना लागू करने की मांग की है। इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष रामखिलावन शुक्ला सहित किसान संगठनों के दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.