ऋण दिलाने के नाम पर हजारों ग्रामीणों को बनाया ठगी का शिकार, प्रत्येक व्यक्ति से लिए 4 हजार रुपए

Hapur : ऋण दिलाने के नाम पर हजारों ग्रामीणों को बनाया ठगी का शिकार, प्रत्येक व्यक्ति से लिए 4 हजार रुपए

ऋण दिलाने के नाम पर हजारों ग्रामीणों को बनाया ठगी का शिकार, प्रत्येक व्यक्ति से लिए 4 हजार रुपए

Google Image | Symbolic Image

Hapur : ठगी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसी ही एक घटना हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में देखने को मिली है। एक युवक ने खुद को माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर ऋण दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से लाखों रुपए की ठगी की। जब ग्रामीणों को तय समय पर ऋण नहीं मिला तो उन्होंने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग। 

खुद को माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया 
धौलाना की नंदपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि करण पुत्र सुरेंद्र निवासी खुशहालपुर थाना गुलावठी का रहने वाला है। युवक ने ग्रामीणों को बताया कि वह एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है। युवक ने नंदपुर के ग्रामीणों को ऋण दिलाने का झांसा दिया और हजारों ग्रामीणों से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी की। आरोपी युवक ने ऋण दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 4 हजार रुपए लिए। 

कंपनी संचालक रकम लेकर हुआ फरार 
ग्रामीणों ने बताया कि जब तय समय बीत जाने पर फाइनेंस कंपनी द्वारा ऋण नहीं मिला तो ग्रामीणों ने युवक को गांव में आने पर पकड़ लिया और बंदी बना लिया। जब युवक से इसके बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह जिस कंपनी में काम करता था, उसका संचालक रकम लेकर फरार हो गया है। अब वह ग्रामीणों को ऋण नहीं दिला सकता।

आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
ग्रामीणों ने आरोपी युवक से अपने पैसे वापस लेने की मांग की तो युवक ने प्रति ग्रामीण को 1000 रुपये देने का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीण इस बात से नाखुश थे। उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही थाने के बाहर खड़े होकर हजारों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। 

पुलिस का बयान 
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.