चार आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले

Uttar Pradesh : चार आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले

चार आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की रात चार आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य और आबकारी विभाग में सचिवों की नई तैनाती हुई हैं। सहकारी, चीनी, शहरी नियोजन और केजीएमयू लखनऊ में नई तैनाती की हैं। चार सीनियर पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण सरकार ने किए हैं। कुल मिलाकर राज्य में आठ प्रशासनिक अफसरों के राज्य सरकार ने स्थानांतरण किए हैं।

इन चार आईएएस अफसरों के तबादले हुए
राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पवन कुमार को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। आशुतोष द्विवेदी को भी लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। रवींद्र कुमार को आबकारी विभाग में विशेष सचिव बनाकर भेजे गए हैं। धीरेंद्र सिंह सचान स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव बने हैं। इसी तरह 4 पीसीएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं। जिनमें सुनील सिंह को शहरी नियोजन और आवास विभाग में विशेष सचिव बनाकर भेजा गया है। रेखा एस चौहान को केजीएमयू लखनऊ की रजिस्ट्रार बनाया गया है। अलका वर्मा की विशेष सचिव के पद पर आवास एवं शहरी नियोजन बनाया गया है। अभिषेक पाठक को सहकारी चीनी मिल संघ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.