Agra : शहर के कस्बे रोड पर अचानक एक बाइक में आग लग गई। जिसके बाद मुख्य बाजार में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने बाइक को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक दो पहिया वाहन धू-धू कर जलने लगा। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह राख हो गई। यह आगजनी की घटना कस्बे के बाह रोड स्थित मुख्य बाजार की है।
अचानक बाइक में चिंगारी निकली
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम करीब 4 बजे बाजार में बाइक खड़ी थी। इसी दौरान अचानक बाइक में चिंगारी निकली और देखते ही देखते चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें देख लोग इधर-उधर भागने लगे। शाम के समय होने की वजह से बाजार में अधिक भीड़ थी। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाना को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस
थाना फतेहाबाद प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि बाइक जलने की घटना संज्ञान में है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आग जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। आखिर बाइक में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। दो पहिया वाहन किसका है, यह भी पता लगाया जा रहा है।