Tricity Today | सीएम योगी ने किया प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री का उद्घाटन
Gorakhpur News : मेसर्स तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड की गीडा सेक्टर-26 में नवनिर्मित फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण कर उत्पादन प्रक्रिया का जायजा लिया। फैक्ट्री परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने उद्योग लगाने के लिए तत्व प्लास्टिक के प्रबंध निदेशक गगन गोयल को बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने निवेशकों के लिए सुरक्षा का वातावरण दिया है। साथ ही निवेशकों की सुविधा के लिए कई प्रकार के प्रावधान किए हैं। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन से अपील की कि वे कार्मिकों के प्रति परिवार की भावना रखें, इससे बेहतरीन परिणाम आएंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि कम समय मे उद्योग लगाने के साथ ही जल जीवन मिशन के लिए पाइप आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है।