यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हुआ फेरबदल, 11 चिकित्सा अधिकारियों के हुए तबादले

बड़ी खबर : यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हुआ फेरबदल, 11 चिकित्सा अधिकारियों के हुए तबादले

यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हुआ फेरबदल, 11 चिकित्सा अधिकारियों के हुए तबादले

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

LUCKNOW : उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा होते ही स्वास्थ्य विभाग में तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में यूपी चुनाव कराना भी बहुत बड़ी चुनौती है। जल्द ही चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लग जायेगी। इसके बाद तबादलों पर रोक लग जाएगी।

तत्काल नई तैनाती पर कार्यग्रहण करने के निर्देश
ऐसे में उत्तर प्रदेश शासन ने चिकित्सा विभाग में फेरबदल करते हुए 11 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। रविवार देर शाम यूपी के प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्सकों का ट्रांसफर किया गया है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अमित मोहन प्रसाद ने तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।

इन चिकित्सा अधिकारियों को यहां मिली तैनाती
डॉ संदीप चौधरी सीएमओ वाराणसी बने, डॉ अनिल कुमार सिंह सीएमओ सिद्धार्थनगर बने, डॉ प्रभु दयाल गुप्ता वरिष्ठ परामर्थदाता गोंडा बने, डॉ राजीव सिंघल सीएमओ मिर्जापुर बने, डॉ ओम प्रकाश तिवारी सीएमओ हरदोई बने, डॉ रचना गुप्ता संयुक्त निदेशक कानपुर बनी, डॉ अजय कुमार वर्मा सीएमओ मथुरा बने,डॉ सीमा अग्रवाल संयुक्त निदेशक मुरादाबाद बनी, डॉ आलोक कुमार सीएमओ  पीलीभीत बने, डॉ अनूप कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता आजमगढ़ बने, डॉ चंद्रशेखर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती बनाए गए है।

जुलाई में बड़े पैमाने पर हुए थे तबादले

बता दें इससे पहले बीती जुलाई में यूपी के चिकित्सा विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए कुल 51 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया गया था। वहीं 27 जिलों में नए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) तैनात किए गए थे। 24 जिलों में सीएमओ बदले गए थे और तीन जिलों में पहले से खाली चल रही कुर्सी पर तैनाती दी गई थी। जिन जिलों में सीएमओ बदले गए थे उनमें लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या व प्रयागराज आदि शामिल थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.