यूपी पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी, जानिए राज्य के किस जिले में किस दिन डाली जाएंगी वोट

BIG BREAKING : यूपी पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी, जानिए राज्य के किस जिले में किस दिन डाली जाएंगी वोट

यूपी पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी, जानिए राज्य के किस जिले में किस दिन डाली जाएंगी वोट

Tricity Today | यूपी पंचायत चुनाव

  • - चार चरण में होंगे चुनाव
  • - राज्य निर्वाचन आयोग ने किया कैलेंडर जारी
  • - 2 मई 2021 को आएगा रिजल्ट
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सारी अड़चनंत दूर हो गई हैं। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तिथियां और कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक प्रदेश में चार चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। सूबे में 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा। 2 मई, 2021 को पंचायत चुनाव की मतगणना पूरी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्र दाखिल करने से लेकर मतगणना तक का पूरा कैलेंडर घोषित कर दिया है। 

इसके मुताबिक पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन 3-4 अप्रैल 2021 को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जा सकेगा। 5 और 6 अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। उम्मीदवार 7 अप्रैल सुबह 8:00 से शाम 3:00 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। पहले चरण में 15 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान चलेगा। मतगणना 2 मई 2021 को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और शाम तक चलेगी।



दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन 7-8 अप्रैल 2021 को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जा सकेगा। 9 और 10 अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। उम्मीदवार 11 अप्रैल सुबह 8:00 से शाम 3:00 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण में 19 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान चलेगा। मतगणना 2 मई 2021 को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और शाम तक चलेगी।

तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन 13 और 15 अप्रैल 2021 को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जा सकेगा। 16 और 17 अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। उम्मीदवार 18 अप्रैल सुबह 8:00 से शाम 3:00 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। तीसरे चरण में 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान चलेगा। मतगणना 2 मई 2021 को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और शाम तक चलेगी।

चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन 17 और 18 अप्रैल 2021 को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जा सकेगा। 19 और 20 अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। उम्मीदवार 21 अप्रैल सुबह 8:00 से शाम 3:00 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। चौथे चरण में 29 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान चलेगा। मतगणना 2 मई 2021 को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और शाम तक चलेगी।

पहले चरण के इन जिलों में होंगे चुनाव
सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही।

दूसरे चरण के इन जिलों में होंगे चुनाव
मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर, खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़।

तीसरे चरण के इन जिलों में होंगे चुनाव
शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया।

चौथे चरण के इन जिलों में होंगे चुनाव
बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.