10वीं में सबसे ज्यादा छात्रों के पास होने का बना रिकॉर्ड, इंटरमीडिएट में 97.88 फीसदी उत्तीर्ण

UP Board Result 2021: 10वीं में सबसे ज्यादा छात्रों के पास होने का बना रिकॉर्ड, इंटरमीडिएट में 97.88 फीसदी उत्तीर्ण

10वीं में सबसे ज्यादा छात्रों के पास होने का बना रिकॉर्ड, इंटरमीडिएट में 97.88 फीसदी उत्तीर्ण

Tricity Today | खुशी मनाते छात्र-छात्राएं

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड़ का रिज़ल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है। इस साल कोविड-19 महामारी के चलते अन्य राज्यों की तरह यूपी बोर्ड ने भी कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी थी। इस बार यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट 50:40:10 के फार्मूले पर तैयार किया गया है। इसके अनुसार 50 प्रतिशत अंक कक्षा 10 से होंगे, कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा या अर्धवार्षिक परीक्षा से 40 प्रतिशत अंक होंगे। बाकी 10 फ़ीसदी अंक 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा से होंगे।

इस साल कक्षा 12 के लिए कुल 26,10,316 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सभी छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट या upresults.nic.in  के माध्यम से चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल छात्रों की मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई है। जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर भी दिया जाएगा। यह परीक्षा कोविड-19 स्थिति में सुधार होने पर आयोजित की जाएगी।


इस साल हाई स्कूल के लिए पंजीकरण कराने वाले 29,96,031 छात्रों में से 99.53% उत्तीर्ण हुए हैं। यह यूपी बोर्ड हाई स्कूल का अब तक का सबसे ज्यादा पास प्रतिशत है। 12वीं कक्षा के लिए पास प्रतिशत 97.88% है। जारी रिजल्ट के मुताबिक इनमें से हाई स्कूल में कुल 2982055 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इनका प्रतिशत 99.53 है। इन परीक्षार्थियों में 1676916 छात्र तथा 1319115 छात्राएं हैं। इनमें से 166868 छात्र और 1313187 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। छात्रों का पास प्रतिशत 99.52 है। जबकि छात्राओं ने बाजी मारी है। कुल 99.55 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत 0.03 ज्यादा है। इसके अलावा 82238 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 97.88 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस सत्र के लिए कुल 2610247 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 2554813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। इनमें 1437033 और 1117780 छात्राएं पास हुई हैं। कुल 97.47 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 98.40 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई है। 0.93 छात्राएं ज्यादा उत्तीर्ण हुई हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 62506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.