अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 8085 राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन

उत्तर प्रदेश : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 8085 राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 8085 राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन

Google Image | यूपीएसएसएससी

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के अधीन कुल 8085 राजस्व लेखपाल भर्ती के पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इनमें 3271 पद अनारक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2174, अनुसूचित जाति के लिए 1690, अनुसूचित जनजाति के लिए 152 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं। राजस्व लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2021 में सम्मिलित हुए थे।

राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा हेतु केवल वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2021 दी थी। उन्हें आयोग द्वारा वैध स्कोर कार्ड वैध जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास पीईटी 2021 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है। लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in पर जाकर 7 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा कराने और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 है। आवेदन पत्र में संशोधन के लिए अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 है। 

कैसे करें आवेदन और शुल्क जमा
अभ्यर्थी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि लिंग, उत्तर प्रदेश का मूल निवास व श्रेणी संबंधी विवरण भरकर आवेदन हेतु लॉगिन कर सकता है। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए रखा गया है। डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई के ई-चालान से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। अपने आवेदन का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाल सकेगा जब तक उसकी फीस का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता है। इसलिए अभ्यर्थी द्वारा बैंक से शुल्क का समायोजन 28 जनवरी तक है। इस तिथि के बाद कोई आवेदन या फीस स्वीकार नहीं होगी। उसके पश्चात विलंबतम सात दिनों के अंदर यानी 4 फरवरी तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाए। 

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता
अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण हो ना आवश्यक है। उन अभ्यर्थियों को इस भर्ती में वेटेज दिया जाएगा जो प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का "बी" सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इस सीधी भर्ती के लिए आयुसीमा 18-40 वर्ष होगी। परंतु राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक एससी, एसटी और अन्य श्रेणी के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के नहीं हैं, उन्हें किसी प्रकार के आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

एग्जाम का पैटर्न व आवेदन तिथि
परीक्षा 100 अंकों की होगी और गलत सवाल पर निगेटिव मार्किंग की होगी। परीक्षा कुल दो घंटों की होगी। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 100 सवाल 100 अंक के होंगे। ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी 2022 से शुरू होगा। आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 है। आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 है।

वेतनमान - 5200- 20200, ग्रेड वेतन - 2000
आवेदन फीस-
सामान्य (जनरल) कैटेगरी - 25 रुपये 
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) - 25 रुपये 
अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) - 25 रुपये 
दिव्यांग के लिए - 25 रुपये 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.