एक दिन में 20 हजार नए मामले मिले, सीएम योगी भी संक्रमित हुए, कोरोना को हराने के लिए सरकार ने बनाई यह रणनीति

Covid-19 UP News: एक दिन में 20 हजार नए मामले मिले, सीएम योगी भी संक्रमित हुए, कोरोना को हराने के लिए सरकार ने बनाई यह रणनीति

एक दिन में 20 हजार नए मामले मिले, सीएम योगी भी संक्रमित हुए, कोरोना को हराने के लिए सरकार ने बनाई यह रणनीति

Tricity Today | टीकाकरण कराते सीएम योगी आदित्यनाथ

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दर्जन भर से ज्यादा मंत्री और अफसर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सीएम योगी आइसोलेशन में हैं और वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं। प्रदेश में संक्रमण के बेतहाशा बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने कोविड टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सूबे में टेस्टिंग किया जा रहा है। साथ ही टेस्टिंग की क्षमता निरंतर बढ़ायी जा रही है। मंगलवार को एक दिन में कुल 210121 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,73,84,344 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें 90,000 से ज्यादा नमूनों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। 

एक दिन में नए 20 हजार संक्रमित मिले
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20510 नये मामले आये है। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1,11,835 हो गए हैं। इनमें से 97,190 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। निजी चिकित्सालयों में 1648 मरीज तथा अन्य संक्रमित सरकारी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 4,517 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। अब तक 6,22,810 लोग कोविड-19 से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,02,355 क्षेत्रों में 5,33,036 टीम दिवस के माध्यम से 3,22,32,684 घरों के 15,62,12,814 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। 

टीकाकरण किया जा रहा है
राज्य में 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। पहली डोज लेने वालों में से 13,93,075 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी मिल गई है। अब तक कुल 97,42,084 लोगों को वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालय में कोविड-19 के इलाज की दर तय कर दी गई है। निजी प्रयोगशाला में जांच के लिए 700 रूपये का भुगतान करना होगा। घर से सैम्पल कलेक्ट किया जायेगा तो 900 रूपये का भुगतान करना होगा। अगर आपसे कोई इस शुल्क से अधिक राशि की मांग करता है, तो जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी या हेल्पलाइन नं0-18001805145 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

टीकाकरण के बाद भी बरतें सावधानी
मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि 11 अप्रैल, 2021 से 14 अप्रैल, 2021 तक टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत 12 अप्रैल को 5 लाख 8 हजार से ज्यादा कोविड-19 के टीके लगाये गये। लोगों की सुविधा के लिए हर जनपद में कोविड कमाण्ड सेन्टर बने हुये है। जिनके फोन नम्बर पर कोविड से सम्बन्धित जानकारी तथा समस्या का समधान किया जा सकता है। प्रदेश में कोविड संक्रमण की जांच तथा उपचार सरकारी अस्पतालों तथा प्राइवेट मेडिकल कालेजों में निशुल्क किया जा रहा है। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। अपने हाथ को साबुन-पानी से निरन्तर धोते रहें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि घर के बड़े-बुजुर्गों का टीकाकरण अवश्य कराएं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.