कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान ने किया सरेंडर, दोषी करार होने के बाद फाइलें लेकर भागने का है आरोप

उत्तर प्रदेश : कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान ने किया सरेंडर, दोषी करार होने के बाद फाइलें लेकर भागने का है आरोप

कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान ने किया सरेंडर, दोषी करार होने के बाद फाइलें लेकर भागने का है आरोप

Tricity Today | कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान

Kanpur News : कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान को कल आर्म्स एक्ट के मामले में ACMM-3 कोर्ट के जज आलोक यादव ने सजा सुना दी। राकेश सचान पर आरोप है कि "सजा सुनाए जाते ही राकेश सचान आर्डर देखने को मिली कॉपी को ही जबरन लेकर कोर्ट से फरार हो गए। मामला तूल पकड़ने पर गुपछुप ढंग से ACMM-3 कोर्ट रीडर कामिनी ने कानपुर कोतवाली में राकेश सचान को अभियुक्त बताते हुए तहरीर प्रेषित कर दी। 

मामला उत्तर प्रदेश सरकार के रसूकदार कैबिनेट मिनिस्टर से जुड़ा होने की वजह से कमिश्नरेट पुलिस तहरीर पर जांच करने की बात कर रही है, तो वहीं कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान ने अब तक पहरोकारी कर रहे अधिवक्ता अविनाश कटियार को अपने केश से हटाते हुए कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को अपना अधिवक्ता नामित कर दिया है।

नामित अधिवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह राकेश सचान ACMM-3 कोर्ट में नियमानुसार सरेंडर करेंगे। सरेंडर करने के बाद उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए बेल ग्रांट करने का माननीय न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा। कोर्ट रीडर द्वारा दी गई तहरीर बिल्कुल गलत और राजनीति से प्रेरित है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.