उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के बीच कोविड-19 चिकित्सालयों और जांच लैबों में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का फैसला लिया है। बृहस्पतिवार को शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार कोविड-19 में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मियों को वर्तमान में दिए जा रहे वेतन या मानदेय पर 25% अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों को मानदेय और प्रोत्साहन राशि देने की योजना 1 मई से 31 जुलाई 2021 तक लागू रहेगी।
शासनादेश के अनुसार कोविड अस्पतालों में जरूरत के अनुसार एमबीबीएस इंटर्न को दैनिक मानदेय 500 रुपये, एमएससी नर्सिंग छात्र-छात्राओं को 400 रुपये, बीएससी नर्सिंग छात्र-छात्राओं को 300 रुपये प्रतिदिन पर तैनात किया जाएगा।साथ ही कोविड अस्पतालों में जनशक्ति की कमी को दूर करने के लिए निजी क्षेत्र व सेवानिवृत्त डॉक्टर,नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को भी कोविड वार्डों में मानदेय के आधार पर ड्यूटी के लिए प्रेरित करने का भी प्रयास किया जाएगा।