Social Media | भाजपा ने दो जिलों के उम्मीदवारों की सूची जारी की
भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले 2 जिलों आजमगढ़ और महाराजगंज में जिला पंचायत उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को आजमगढ़ के 84 और महाराजगंज के 43 वार्ड के उम्मीदवारों की सूची जारी की। अन्य जिलों के प्रत्याशियों के नामों की सूची जल्द जारी की जाएगी। बताते चलें कि इन दोनों जिलों में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान कराया जाएगा। इसके लिए 7 और 8 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी।