देवरिया (बैकुंठ नाथ)। विदेश गए प्रेमी के साथ लंबे वक्त से बात न हो पाने से नाराज प्रेमिका उसके घर पहुंच गई। बात कराने की जिद पर अड़ी युवती ने घंटों हंगामा किया। वहां पूरे गांव का जमावड़ा लग गया। युवती का कहना था आप लोगों ने ही उसे मुझसे बात करने से मना किया है। देर रात जब परिजनों ने युवक से मोबाइल पर बात कराई, तब जाकर प्रेमिका अपने घर लौटी।
क्या है पूरा मामला
लार नगर के एक वार्ड निवासी युवक और युवती एक-दूसरे से दो वर्ष से प्रेम करते हैं। आरोप है कि युवक शादी करने की बात कहता था। इधर, कुछ माह पूर्व वह विदेश कमाने चला गया। उसके बाद दोनों में बात नहीं हो पा रही थी। इस बात से नाराज युवती मंगलवार को युवक के घर पहुंच गई। घर के बरामदे में बैठकर युवक को विदेश से बुलाने की जिद कर हंगामा करने लगी। हंगामा देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मुहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह युवक से बात करने की जिद पर अड़ी रही। देर रात बात होने के बाद वह अपने घर लौटी। (उत्तर प्रदेश टाइम्स)