सोमवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, संस्कृति की डोर करेंगे मजबूत 

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा : सोमवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, संस्कृति की डोर करेंगे मजबूत 

सोमवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, संस्कृति की डोर करेंगे मजबूत 

Google Image | सीएम योगी आदित्यनाथ

  • 82 बच्चों को लैपटॉप, 200 महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट व मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि देंगे मुख्यमंत्री
  • दो सीएचसी पर नवनिर्मित पीकू का होगा उद्घाटन
  • पांडेयहाता से निकलने वाली पारंपरिक होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
     
Gorakhpur : सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अलग अलग कार्यक्रमों में शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति की डोर मजबूत होगी। वह गोरखपुर में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 82 लाभार्थी बच्चों को बेहतर अध्ययन हेतु लैपटॉप गिफ्ट करेंगे तो दो सीएचसी के लिए पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा होलिका दहन शोभायात्रा के सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होंगे।

लैपटॉप का उपहार
सीएम योगी सोमवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में कोरोना काल मे निराश्रित बच्चों, मेधावी विद्यार्थियों व ग्रामीण क्षेत्रों के महिला मंगल दल सदस्यों के बीच होंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में उनके हाथों मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में आच्छादित 82 बच्चों को लैपटॉप का उपहार प्राप्त होगा। यहीं वह मेधावी छात्र-छात्राओं में पुरस्कार धनराशि का चेक और 200 महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट वितरित करेंगे। बच्चों, विद्यार्थियों व अन्य युवाओं को मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।

17 सीएचसी पर पीकू का निर्माण
मुख्यमंत्री 3:30 बजे जंगल कौड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर जंगल कौड़िया व चरगांवा सीएचसी में नवनिर्मित पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का उद्घाटन करेंगे। दोनों पीकू का निर्माण हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) द्वारा सीएसआर फंड से कराया गया है। एचयूआरएल कुल 17 सीएचसी पर पीकू का निर्माण करा रहा है। जिनमें से दो का कार्य पूर्ण हो गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में होली गिफ्ट देने के बाद मुख्यमंत्री सायंकाल पांडेयहाता से निकलने वाली पारंपरिक होलिका दहन शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.