योगी आदित्यनाथ ने इन 7 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, कानपुर नगर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, देखें लिस्ट

BIG BREAKING : योगी आदित्यनाथ ने इन 7 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, कानपुर नगर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, देखें लिस्ट

योगी आदित्यनाथ ने इन 7 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, कानपुर नगर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, देखें लिस्ट

Tricity Today | Symbolic Image

Uttar Pradesh/Noida Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात को 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें कानपुर नगर का नया पुलिस कमिश्नर भी तैनात किया गया है। कानपुर नगर में अभी तक डॉक्टर रामकृष्ण पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्य कर रहे थे, लेकिन उनको सीतापुर भेज दिया है। उनके स्थान पर वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को कानपुर नगर का पुलिस कमिश्नर बनाया है। इसके अलावा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडे का भी ट्रांसफर किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से लिस्ट जारी हुई है।

कानपुर नगर को मिला नया पुलिस कमिश्नर
आईपीएस अधिकारी डॉक्टर केएस प्रताप कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ से गोरखपुर जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वर्ष 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव सभरवाल को मुरादाबाद डॉ.भीमराव अंबेडकर अकैडमी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, वह अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अखिल कुमार को कानपुर नगर का पुलिस कमिश्नर बनाया है, वह अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के रूप में काम कर रहे थे।

डॉ.रामकृष्ण स्वर्गकार को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर पद से हटाया
आईपीएस अधिकारी धुरुकांत ठाकुर को मेरठ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। सुजीत पांडे को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी की जिम्मेदारी दी है, सुजीत पांडे अपर पुलिस महानिदेशक एपीटीएस सीतापुर के रूप में कार्य कर रहे थे। अशोक कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। अशोक कुमार काफी समय से पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध थे। इसके अलावा डॉक्टर रामकृष्ण स्वर्गकर को कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक सीतापुर एपीटीसी सीतापुर बनाकर भेजा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.