Social Video | JA बाबू
Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति का भले ही दावा करती रही हो, लेकिन मामला इसके एकदम उलट है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कलेक्ट्रेट में तैनात एक बाबू खुलेआम यूपी पुलिस के एक दरोगा से रिश्वत ले रहा है। वायरल वीडियो बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में तैनात एक JA बाबू का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो के बाद भी कार्रवाई नहींBulandshahr News : योगी सरकार की करप्शन पर जीरो टॉलरेंस नीति बनी मजाक, खुलेआम JA बाबू वसूल रहा रिश्वत @bulandshahrpol https://t.co/rtUoKRZuM5 pic.twitter.com/UVcHSQDY0h
— Tricity Today (@tricitytoday) September 19, 2023