ससुराल के सामने कार में बैठकर युवक ने आग लगाई, घर का दरवाजा न खुलने से हुआ आहत 

इटावा से दिल दहला देने वाली खबर : ससुराल के सामने कार में बैठकर युवक ने आग लगाई, घर का दरवाजा न खुलने से हुआ आहत 

ससुराल के सामने कार में बैठकर युवक ने आग लगाई, घर का दरवाजा न खुलने से हुआ आहत 

Google Image | Symbolic Image

Etawah News : ससुराल गए युवक ने दरवाजा न खुलने पर कार में बैठकर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इससे वह 50 प्रतिशत तक जल गया। उसे उत्तर प्रदेश चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार भी जल गई। यह हृदय विदारक घटना बकेवर इलाके के लखना कस्बे के पचपेड़ा मुहाल में हुई। कार में बैठकर दामाद के पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, युवक शिवम का पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। पत्नी अपने मायके में रह रही है। शिवम अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचा। लेकिन, दरवाजा न खोलने पर वह गुस्सा गया। अपमान से आहत शिवम ने ससुराल के सामने ही अपनी कार में बैठकर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग ने तेजी से शिवम और कार दोनों को लपेटे में ले लिया। देखते ही देखते लपटें उठने लगीं।

लोगों ने बाहर निकालकर पुलिस को दी सूचना
थोड़ी देर बाद आग बढ़ने पर लोगों ने उसे कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई और शिवम को अस्पताल पहुंचाया। युवक अपनी पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में पहले जेल जा चुका है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.