किशोरी के साथ युवकों ने की सामूहिक दरिंदगी, ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ा

Bareilly News : किशोरी के साथ युवकों ने की सामूहिक दरिंदगी, ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ा

किशोरी के साथ युवकों ने की सामूहिक दरिंदगी, ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ा

Google Image | symbolic

Bareilly News : हिंदू किशोरी को फंसाकर मुस्लिम युवक अपने साथ ले गए। फिर गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आए ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया। जमकर पिटाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती की ओर से दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी लिख ली है। 

क्या है पूरा मामला
नवाबगंज के एक गांव निवासी रेहान और उसके दोस्त नाजिम ने हिंदू युवती को बातों में फंसाया। युवती आरोपितों के इरादों को भांप ना पाई और उनके साथ चली गई। हाफिजगंज के लाड़पुर गौटिया गांव के पास पहुंचने पर आरोपी युवती को सीधे गन्ने के खेत में लेकर पहुंचे और सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मुंह दबाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। 

किशोरी के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण
जैसे-तैसे आरोपितों के चंगुल से छूटकर भागी किशोरी ने शोर मचाया। आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लड़की की मदद को दौड़े। भाग रहे आरोपियों को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। इस बीच, एक ने पुलिस को सूचना दे दी। इंस्पेक्टर नवाबगंज राजीव कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.