सेक्टर 18 और 20 में बनेंगे 23 पार्क, चारदीवारी और मखमली घास लगाने का काम शुरू

Yamuna Authority : सेक्टर 18 और 20 में बनेंगे 23 पार्क, चारदीवारी और मखमली घास लगाने का काम शुरू

सेक्टर 18 और 20 में बनेंगे 23 पार्क, चारदीवारी और मखमली घास लगाने का काम शुरू

Tricity Today | Yamuna Authority

Yamuna City : यमुना सिटी के आवासीय सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में बसने वाले 21 हजार आवंटियों के लिए अच्छी खबर है। यमुना अथॉरिटी इन दोनों सेक्टरों में 23 पार्क बनाएगी। इसको लेकर काम शुरू हो गया है। यह सभी 23 पार्क 30 सितंबर 2023 तक विकसित हो जाएंगे। इन पार्कों में चारदीवारी, पौधे और मखमली घास लगाने का काम चल रहा है।

वर्ष 2009 निकली थी स्कीम
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना अथॉरिटी ने वर्ष 2009 में 21 हजार प्लॉट की आवासीय स्कीम निकाली थी। इस स्कीम में 300 वर्ग मीटर से लेकर 4 हजार वर्ग मीटर तक के 21 हजार प्लॉट शामिल हैं। सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में यमुना प्राधिकरण ने आवंटियों को पजेशन देना शुरू कर दिया है। जल्दी ही अब आवंटी बसना शुरू कर देंगे। ऐसे में इन सेक्टरों में बसने वाले लोगों को पार्क बनाए जाएंगे। 

30 सितंबर से बनकर तैयार हो जाएंगे
दोनों सेक्टरों में बड़े-बड़े 23 पार्क बनाने शुरू कर दिए है। इन सभी पार्कों की बाउंड्री वाल, पौधारोपण और मखमली घास लगानी शुरू हो गई है। पार्कों में छायादार और फलदार समेत अन्य तमाम प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे हैं। 23 पार्कों को अलग-अलग तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। अथॉरिटी के हार्टीकल्चर विभाग के अफसरों को निर्देश दिए गए है कि हर हाल में 30 सितंबर 2023 से पहले-पहले सभी पार्क बनकर तैयार हो जाने चाहिए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.