जेवर एयरपोर्ट से सालाना 7 करोड़ लोग करेंगे यात्रा, 38.5 मीटर ऊंचा होगा एटीसी टावर, जानें 21 और खास बातें

Jewar Airport Special : जेवर एयरपोर्ट से सालाना 7 करोड़ लोग करेंगे यात्रा, 38.5 मीटर ऊंचा होगा एटीसी टावर, जानें 21 और खास बातें

जेवर एयरपोर्ट से सालाना 7 करोड़ लोग करेंगे यात्रा, 38.5 मीटर ऊंचा होगा एटीसी टावर, जानें 21 और खास बातें

Tricity Today | Jewar Airport Special

  • कोरोना काल से पहले की तरह घरेलू उड़ानें मार्च 2023 तक शुरू हो पाएंगी
  • अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स साल 2024 से फिर से कोरोना काल से पहले की तरह संचालित होने लगेंगी
  • अगले 3 साल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक टर्मिनल और एक रनवे का संचालन शुरू हो जाएगा
  • पहले टर्मिनल T-1 को दो चरण में बनाया जाएगा
Noida International Airport : गौतमबुद्ध नगर के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा ग्रीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हालांकि, अफगानिस्तान संकट और पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता कल्याण सिंह के निधन की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम बाद में किया जाएगा। लेकिन ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने हवाई अड्डे का काम शुरू करा दिया है। 

कोरोना वायरस महामारी की वजह से अगर हालात फिर से बदतर नहीं हुए, तो इस एयरपोर्ट को अगले 3 साल में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। यहां से उड़ाने संचालित होने लगेंगी। इसके सरफेस बनाने और मेट्रो कनेक्टिविटी का काम बाद में किया जाएगा। प्रोजेक्ट की साइट पर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी के कार्यालय, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और हवाई पट्टी से जुड़ा निर्माण शुरू हो चुका है।

घरेलू उड़ानें मार्च 2023 तक शुरू हो पाएंगी
दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले डेढ़ साल से सभी डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोरोना काल से पहले की तरह घरेलू उड़ानें मार्च 2023 तक शुरू हो पाएंगी। जबकि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स साल 2024 से फिर से कोरोना काल से पहले की तरह संचालित होने लगेंगी। अंतरराष्ट्रीय-घरेलू उड़ानों और यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में एक और एयरपोर्ट की बेहद जरूरत है। सब कुछ ठीक रहा तो 2024 तक जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसका  सीधा लाभ यात्रियों समेत आईजीआई एयरपोर्ट को भी मिलेगा। वहां एयर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। 

जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी - 
1. अगले 3 साल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक टर्मिनल और एक रनवे का संचालन शुरू हो जाएगा। इस टर्मिनल से हर साल करीब 1.2 करोड़ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री हवाई यात्रा करेंगे।
2. यात्रियों के लिए प्रवेश और निकास द्वार पश्चिम और यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ बनाया जाएगा।
3. लॉजिस्टिक के लिए प्रवेश और निकास द्वार पूर्व में बनेंगे।
4. इस एयरपोर्ट पर 38.5 मीटर ऊंचा एटीसी टावर बनाया जाएगा।
5. अब तक की जानकारी के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो टर्मिनल बनाए जाएंगे।
6. इस हवाई अड्डे से पूरी तरह संचालन शुरू होने के बाद सालाना करीब 7 करोड़ मुसाफिर यहां से यात्रा करेंगे।
7. यहां दो पैरेलल रनवे बनाये जाएंगे।
8. इसका विस्तार 40 साल के दौरान तक किया जाएगा।
9. जरूरत के मुताबिक इसका विस्तारीकरण किया जाएगा।
10. पहले टर्मिनल T-1 को दो चरण में बनाया जाएगा। 
11. इसका एक हिस्सा 3 साल में वर्ष 2024 में शुरू हो जाएगा।
12. यहां से हर साल 1.2 करोड़ मुसाफिर यात्रा करेंगे।
13. बाद में इसे दूसरे चरण में बढ़ाया जाएगा। इसके बाद टर्मिनल -1 से हर साल 3 करोड लोग उड़ान भरेंगे।
14. फेस 3 में यहां यात्रियों के संचालन की क्षमता सालाना 5 करोड़ हो जाएगी।
15. चौथे चरण में एयरपोर्ट के पूरी तरह ऑपरेशनल होने के बाद यहां से हर साल करीब सात करोड़ मुसाफिर यात्रा करेंगे।
16. टर्मिनल टू का भी काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा।
17. टर्मिनल टू से भी हर साल चार करोड़ लोग यात्रा करेंगे।
18. यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल-1 और टर्मिनल-2 को इंटरकनेक्ट रखा जाएगा।
19. दोनों टर्मिनल पर बनने वाले फोर्टकोर्ट को ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर से सीधे जोड़ा जाएगा। ताकि बाद में कोई समस्या ना हो।
20. जेवर एयरपोर्ट करीब 3300 एकड़ में बनेगा।
21. एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के विस्तारीकरण में यहां टनल्स बनाए जाएंगे। जहां एयरक्राफ्ट पार्किंग और लॉजिस्टिक्स एरिया बनाया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.