नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक बनेगा कॉरिडोर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट पर योगी सरकार थोड़ी देर में लेगी बड़ा फैसला : नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक बनेगा कॉरिडोर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक बनेगा कॉरिडोर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Google Image | पॉड टैक्सी

Yamuna City/Greater Noida : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) और फिल्म सिटी (Film City) के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी (Pod Texi) को लेकर सोमवार को यानी कि आज लखनऊ में एक बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में डीपीआर अंतिम मुहर लग जाएगी। इसमें शासन के उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारी लखनऊ पहले ही पहुंच चुके हैं। शासन की अंतिम मुहर लगने के बाद रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकालकर विकासकर्ता कंपनी का चयन किया जाएगा।

641.53 करोड़ रुपए खर्च होंगे
फिल्म सिटी और जेवर इंटरनेशनल के बीच पॉड टैक्सी के बीच चलेगी। आज इस पॉड टैक्सी को लेकर लखनऊ में बैठक होगी। जिसमें योगी सरकार बड़ा फैसला लेगी। इस पॉड टैक्सी रूट ने 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। कुल मिलाकर इस प्रोजेक्ट पर 641.53 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस कॉरिडोर की लंबाई 14.6 किलोमीटर होगी।

मुख्य पॉड टैक्सी स्टेशनों के नाम
सेक्टर-29
हैंडीक्राफ्ट पार्क
एमएसएमई पार्क
अपैरल पार्क
सेक्टर 32
सेक्टर 33
ट्वाय पार्क
सेक्टर-21

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.