धीरेन्द्र सिंह और नरेंद्र भूषण ने लगाई किसान चौपाल, एक-एक परेशानी गौर से सुनी

जनसुनवाई : धीरेन्द्र सिंह और नरेंद्र भूषण ने लगाई किसान चौपाल, एक-एक परेशानी गौर से सुनी

धीरेन्द्र सिंह और नरेंद्र भूषण ने लगाई किसान चौपाल, एक-एक परेशानी गौर से सुनी

Tricity Today | धीरेन्द्र सिंह और नरेंद्र भूषण ने लगाई किसान चौपाल

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित किसान गोष्ठी में नोडल अधिकारी और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने किसानों से मुलाकात की। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं। किसान गोष्ठी में भटटा, पारसौल, चांदपुर, आछेपुर, मिर्जापुर, रन्हेरा, रोही, थोरा, चौरोली, नीमका, ख्वाजपुर, रूस्तमपुर, साहब नगर, नगला भटौना, नगला हुकम सिंह, रामपुर बांगर, सिवारा, डुढेरा, कानीगढी, गोविन्दगढ, फलैदा, तिरथली, मकनपुर खादर, ठसराना, दयौरार, भवोकरा, जहांगीरपुर, साबौता आदि ग्रामों के किसानों ने हिस्सा लिया।

किसान गोष्ठी में राजेश शर्मा, प्रकाश फौजी, अमरपाल सिंह, यशपाल सिंह और उधम सिंह आदि किसानों ने तौल केन्द्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पानी, बिजली, कृषि यंत्र, बीज, कीटनाशक दवा से जुड़ी परेशानियों को नोडल अधिकारी के सामने रखा। नरेन्द्र भूषण ने बिंदुवार प्रत्येक किसान की बातों को बड़े ध्यान से सुनकर नोट किया। उन्होंने हर समस्या सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा, "इस गोष्ठी का आयोजन धरातल पर किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, कृषि उपज, एमएसपी, कृषि यंत्र, फसलों की उपज में जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें सरकार तक पहुंचाकर भविष्य में निराकरण कराया जायेगा।’’ इस किसान गोष्ठी में नरेन्द्र भूषण के साथ उपजिलाधिकारी जेवर रजनीकांत, उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी एमएन उपाध्याय और कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

इस गोष्ठी में अमरपाल सिंह, नीरपाल सिंह, उधम सिंह, राजवीर सिंह, राजेश शर्मा, वीर सिंह, प्रकाश फौजी, यशपाल सिंह, प्रेमवीर सिंह प्रधान जी, वीरेन्द्र सिंह प्रधान जी, मुकेश सिंह प्रधान जी, रमेश प्रधान जी, धर्मेन्द्र सिंह प्रधान जी, पप्पू सिंह, मांगे सिंह, वीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजवीर सिंह, ललित सिंह, गणेश सिंह, देवदत्त शर्मा, भोलू शर्मा, सुन्दर सिंह आदि सैंकडों किसान मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.