दूसरे चरण में इन गांवों के 5063 परिवार होंगे विस्थापित, 1 नवंबर से लोक सुनवाई करेगा प्रशासन, जानें पूरा कार्यक्रम

जेवर एयरपोर्ट : दूसरे चरण में इन गांवों के 5063 परिवार होंगे विस्थापित, 1 नवंबर से लोक सुनवाई करेगा प्रशासन, जानें पूरा कार्यक्रम

दूसरे चरण में इन गांवों के 5063 परिवार होंगे विस्थापित, 1 नवंबर से लोक सुनवाई करेगा प्रशासन, जानें पूरा कार्यक्रम

Tricity Today | जेवर एयरपोर्ट

Greater Noida : जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से जुड़ी बड़ी खबर है। नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Green field International Airport) के निर्माण के दूसरे चरण में अधिग्रहित की जाने वाली जमीन और परिवारों का सोशल इंपैक्ट सर्वे पूरा हो गया है। शासन की तरफ से नामित जीबीयू की टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। इसके मुताबिक दूसरे चरण में कुल 6830 परिवार प्रभावित होंगे। जिनमें से 5063 को विस्थापित करना पड़ेगा। रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने लोक सुनवाई की तिथि भी घोषित कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के लिए पुनर्वास, उचित मुआवजा  और पारदर्शिता अधिकार के तहत नियमावली 2016 के नियम 7 के मुताबिक सोशल इंपैक्ट सर्वे की रिपोर्ट पर 11 नवंबर तक सुनवाई की जाएगी। इनमें मिली शिकायतों के निस्तारण के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। सोशल इंपैक्ट सर्वे करने वाली गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की टीम ने दूसरे चरण के लिए जेवर के 6 गांव की 1310 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करने का प्रस्ताव तैयार किया है। शासन को यह जमीन अधिग्रहित करनी है।
  1. इसमें मुढरह की 53.18 हेक्टेयर
  2. बीरमपुर की 19.66 हेक्टेयर
  3. कुरैब की 351.86 हेक्टेयर
  4. करौली बांगर की 173.75 हेक्टेयर
  5. दयानतपुर की 150.64 हेक्टेयर
  6. रनहेरा की 521.39 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होगी। इसके अलावा ग्राम समाज की 125 हेक्टेयर भूमि सरकार अपने कब्जे में लेगी। 
सर्वे टीम के नोडल अधिकारी डॉ विवेक कुमार मिश्रा के मुताबिक सेकंड फेस में 1367 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इनमें से 1185 हेक्टेयर जमीन किसानों से ली जाएगी। जबकि 57 हेक्टेयर भूमि का यमुना प्राधिकरण पहले ही अधिग्रहण कर चुका है।

रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने लोक सुनवाई की तिथियां घोषित कर दी हैं। इसके मुताबिक 1 नवंबर से लोक सुनवाई शुरू होगी।
  1. पहले दिन 1 नवंबर को सुबह 11:00 बजे मुढरह में सामुदायिक भवन में लोक सुनवाई होगी।
  2. 2 नवंबर को बीरमपुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण और अफसर पहुंचेंगे।
  3. 8 नवंबर को कुरेब के प्राथमिक विद्यालय में सुनवाई होगी
  4. जबकि 10 को रनहेरा के आदर्श इंटर कॉलेज और 11 को दयानतपुर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में लोक सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होगी।
ग्रामीणों की सभी समस्याओं का निस्तारण करने के बाद जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेगा। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने गौतमबुद्ध नगर आएंगे। बड़ी बात है कि इस एयरपोर्ट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.