यमुना प्राधिकरण ने देश के नामी 15 बिल्डरों को दिया बड़ा झटका, आवंटन रद्द किया, देखिए पूरी लिस्ट

BIG BREAKING : यमुना प्राधिकरण ने देश के नामी 15 बिल्डरों को दिया बड़ा झटका, आवंटन रद्द किया, देखिए पूरी लिस्ट

यमुना प्राधिकरण ने देश के नामी 15 बिल्डरों को दिया बड़ा झटका, आवंटन रद्द किया, देखिए पूरी लिस्ट

Tricity Today | सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह

Yamuna City : जहां एक तरफ नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी देनदारी और बायर्स को पजेशन नहीं देने वाले बिल्डरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। वहीं यमुना अथॉरिटी एक बाद एक बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है। यमुना अथॉरिटी ने वर्ष 2011 में 21 बिल्डरों को टाउनशिप बसाने के लिए लाखों वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया था, लेकिन 7 बिल्डरों को छोड़कर बाकी 15 बिल्डर टाउनशिप बसाने के लिए कोई नक्शा पास नहीं करा रहे थे। इसके अलावा अथॉरिटी की बकाया धनराशी, किसानों को दिए जाने वाला एक्सटा मुआवजा भी जमा नहीं करा रहे हैं। 

21 में से 15 बिल्डरों के खिलाफ हुआ एक्शन
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह की सख्ती के आगे बिल्डरों की एक नहीं चली। बिल्डरों ने तमाम तरह के हथकंडे अपनाए, लेकिन सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह की स्वच्छ छवी और ईमानदारी एक कदम भी पीछे नहीं हटा सकी। सीईओ ने बिल्डरों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए जहां 21 में से 15 बिल्डरों के प्लॉट का आवंटन निरस्त करते हुए जमीन वापस ले ली। वहीं बिल्डरों की जमा धनराशी को भी जब्त कर लिया। यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह ने बताया कि इन 15 बिल्डरों के आवंटन निरस्त किए गए हैं।

इन बिल्डरों पर गिरी गाज
थ्री सी रेजिडेसी प्राइवेट लिमिटेड
सुक्रती इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड
लोटस बिल्ट मार्ट प्राइवेट लिमिटेड
कॉसमिस इंफ्रा डवलपर्स
थ्री सी होमस प्राईवेट लिमिटेड
यूजी इंफ्राटेक्चर
टवेली प्रॉजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड
सनवाईट इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड
प्रथम रियलवेंचर
ग्रोथ इंफ्रा डवलपर्स
अजनारा इंडिया लिमिटेड
सिलवर लाईन फरनिशिंग
एसडीएस हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड
एचसी इंफ्रा सिटी प्राइवेट लिमिटेड

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.