यमुना प्राधिकरण 12 बिल्डरों के बैंक अकाउंट की करवाएगा जांच, पकड़ में आएगा बड़ा फर्जीवाड़ा

BIG BREAKING : यमुना प्राधिकरण 12 बिल्डरों के बैंक अकाउंट की करवाएगा जांच, पकड़ में आएगा बड़ा फर्जीवाड़ा

यमुना प्राधिकरण 12 बिल्डरों के बैंक अकाउंट की करवाएगा जांच, पकड़ में आएगा बड़ा फर्जीवाड़ा

Tricity Today | Yamuna Authority

Yamuna City : यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने बिल्डरों (Builder) के खातों का फॉरेंसिक ऑडिट कराने का फैसला लिया है। यमुना प्राधिकरण में कुल 12 बिल्डर हैं। इन बिल्डरों ने निवेशक से 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, लीज रेंट और किस्तों के रूप में कितना पैसा लिया है, किसी भी बिल्डर ने प्राधिकरण को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। प्राधिकरण ने कई बार बिल्डरों से इस बाबत जानकारी के लिए पत्र भेजें और मौखिक तौर पर बैठक बुलाकर भी निर्देश दिए थे। 

12 बिल्डरों का फॉरेंसिक ऑडिट कराने का फैसला लिया
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि किस निवेशक से कितना पैसा लीज रेंट और 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा के रूप में लिया है। इसकी जानकारी बिल्डर नहीं दे रहे हैं। कई बिल्डरों ने अभी तक निवेशक से पैसे भी ले लिए हैं। पता चला है कि लीज रेंट और 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा का पैसा भी जमा करा लिया है, लेकिन बिल्डर इसकी जानकारी प्राधिकरण से छुपा रहे हैं। अब प्राधिकरण ने इन 12 बिल्डरों का फॉरेंसिक ऑडिट कराने का फैसला लिया है। जल्दी ही फॉरेंसिक ऑडिट टीम से संपर्क कर इन बिल्डरों के खाते की जांच शुरू कराई जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.