जेवर एयरपोर्ट के पास शुरू हुई प्लॉट स्कीम, जानें आवंटन दर और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Yamuna Authority Plot Scheme 2021: जेवर एयरपोर्ट के पास शुरू हुई प्लॉट स्कीम, जानें आवंटन दर और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

जेवर एयरपोर्ट के पास शुरू हुई प्लॉट स्कीम, जानें आवंटन दर और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Tricity Today | यमुना प्राधिकरण ने प्लॉट स्कीम लॉन्च कर दिया है

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित प्लॉट एलॉटमेंट की स्कीम जारी कर दी है। अथॉरिटी ने इस योजना के तहत कुल 440 प्लॉट के आवंटन की तैयारी की है। इनमें से 345 प्लॉट के लिए सामान्य नागरिक आवेदन कर सकते हैं। इनमें से 76 प्लॉट किसानों के लिए आरक्षित हैं। सभी स्कीम में आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च है। स्कीम का ड्रॉ 5 मई को निकाला जाएगा। आवेदन के लिए 10 फीसदी रकम देनी होगी। ड्रॉ में नाम नहीं आने पर पैसे वापस कर दिए जाएंगे। हालांकि इसमें कुछ वक्त लगेगा। 

यमुना प्राधिकरण ने जिन 440 आवासीय भूखंडों के लिए योजना लॉन्च की है, उनमें 60 वर्ग मीटर, 90, 120, 200, 300, 500, 1000, 2000 और 4000 वर्ग मीटर के भूखंड शामिल हैं। इस ड्रॉ में शामिल होने के इच्छुक लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से आवेदन कर सकेंगे। प्राधिकरण यमुना एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-18 और सेक्टर-22-डी में योजना लॉन्च करेगा। अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के तहत फ्लैट 312 वर्ग फीट से 1100 वर्ग फीट के होंगे।

इन साइज के प्लॉट के लिए है स्कीम
  1. 60 वर्ग मीटर 
  2. 90 वर्ग मीटर 
  3. 120 वर्ग मीटर 
  4. 300 वर्ग मीटर 
  5. 500 वर्ग मीटर 
  6. 1000 वर्ग मीटर 
  7. 2000 वर्ग मीटर 
  8. 4000 वर्ग मीटर
प्लॉट्स के लिए आवेदन  राशि
  1. 60 वर्ग मीटर प्लॉट - आरक्षित वर्ग के लिए - 50,600 रुपये। अन्य के लिए 10,1200 रुपये।
  2. 90 वर्ग मीटर प्लॉट - आरक्षित वर्ग के लिए 75,900 रुपये। अन्य के लिए 1,51,800 रुपये।
  3. 120 वर्ग मीटर - आरक्षित वर्ग के लिए 1,01,200 रुपये। अन्य के लिए 2,02,400 रुपये।
  4. 300 वर्ग मीटर - आरक्षित वर्ग के लिए 2,48,250 रुपये। अन्य के लिए 4,96,500 रुपये।
  5. 500 वर्ग मीटर - आरक्षित वर्ग के लिए 4,13,750 रुपये। अन्य के लिए 8,27,500 रुपये।
  6. 1000 वर्ग मीटर - आरक्षित वर्ग के लिए 8,27,500 रुपये। अन्य के लिए 1,65,500 रुपये।
  7. 2000 वर्ग मीटर - आरक्षित वर्ग के लिए 1,65,500 रुपये। अन्य के लिए 3,31,000 रुपये।
  8. 4000 वर्ग मीटर - आरक्षित वर्ग के लिए 3,31,000 रुपये। अन्य के लिए 6,62,000 रुपये। 
आवेदन की अंतिम तिथि - 30 मार्च, 2021
ड्रॉ की तिथि - 5 मई, 2021
नोट - ड्रॉ में नाम आने पर आवेदक को 30 दिन के अंदर पूरी रकम चुकानी होगी।

पिछले साल का जीएसटी रिटर्न होगा जरूरी
यमुना प्राधिकरण ने स्टार्टअप को प्राथमिकता में रखा है। उन्हें मौका देने के लिए योजना में भूखंड आरक्षित रखा जाएगा। हालांकि अथॉरिटी ने औद्योगिक भूखंड योजना में आवेदन के लिए 2019-20 का जीएसटी रिटर्न अनिवार्य रखा है। सभी कैटेगरी के स्टार्टअप के लिए 20 फीसदी रिजर्वेशन रहेगा।

हालांकि स्टार्टअप में आवेदन करने के लिए डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी) में रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। बताते चलें कि YIEDA ने पिछले हफ्ते ही औद्योगिक प्लॉट की योजना को लॉन्च किया था। दरअसल दोनों योजनाएं एक साथ लॉन्च होनी थी, मगर आवासीय योजना रेरा में पंजीकृत नहीं थी। इस वजह से प्लॉट की स्कीम एक मार्च को लॉन्च की गई।

सुविधाएं -
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट - सीधी कनेक्टीविटी रहेगी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूरी - 15 मिनट 
बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट - चंद मिनट की दूरी पर

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.