Tricity Today Correspondent/Dharma
नया साल आने वाला है। नए साल में हर कोई नई योजनाएं बनाता है। नए काम शुरु करने के बारे में सोचता है। हिन्दू धर्म के मुताबिक व्यक्ति के कामकाज और दैनिक जीवन पर ग्रह और नक्षत्र बड़ा प्रभाव छोड़ते हैं। अगर इन प्रभावों के बारे में समय से जानकारी मिल जाए तो उपाय और सावधानियां असर को काफी हद तक कम कर सकती हैं। यहां सभी 12 राशि के जातकों के लिए आप वर्ष 2017 का राशि फल जान सकते हैं।
अपनी राशि के हेडिंग पर क्लिक करें।
मीनः धैर्य दिलाएगा हर मुश्किल पर विजय
कुंभः मिल सकती है भाग्यशाली प्रेमिका
मकरः भगवान शनि और हनुमान की शरण में रहें
धनुः वाहन चालन में बरतें सावधानी, बच्चों को भी रखें सावधान
वृश्चिकः चुगलखोरों से सावधान रहने की जरूरत
तुलाः पत्नी, प्रेमिका और परिजनों से बात बिगड़ने का खतरा
सिंहः आपके लिए सबसे अच्छे ग्रह और नक्षत्र लेकिन घमंड नहीं करें
कर्कः हर कदम पर देनी होगी धैर्य की परीक्षा
मिथुनः पूर्व में की गई मेहनत इस साल बड़ी काम आएगी
कन्याः कहीं से मिलेगी खुशी तो कहीं से होगी निराशा
वृषभः जीवन में कुछ नया करने का सबसे अच्छा अवसर
मेषः आर्थिक परेशानियों का सामना करने को रहें तैयार