बागपत : बुलेट सवार बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक को बनाया निशाना, लाखों की लूट

बागपत | 2 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



BAGHPAT NEWS : मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर नया गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने बुलेट सवार बदमाशों ने जन सेवा केंद्र संचालक से 70 हजार रुपए, मोबाइल फोन और स्कूटी लूट ली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गईं हैं। बागपत में दिल्ली रोड पर रहने वाले निशांत बंसल ने बताया कि उनका भाई उमेश बंसल काफी समय से अग्रवाल मंडी टटीरी में जन सेवा केंद्र चलाते हैं। 

पुलिस ने जांच शुरू की
उमेश शनिवार देर शाम स्कूटी पर अग्रवाल मंडी टटीरी से बागपत आ रहा था। वह नया गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो बुलेट बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने उसको तमंचे से आतंकित कर स्कूटी, 70 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट लिए और वहां से भाग गए। उमेश ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची ने घटना की छानबीन की। उमेश ने बताया कि बदमाश सिल्वर रंग की बुलेट पर आए थे। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि लूट की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की और बदमाशों की तलाश में कई टीमों को लगा दिया गया है।

अन्य खबरें