बागपत : विकास भवन में गुटके और पान मसालों के मिले निशान, डीएम ने अफसरों की लगाई फटकार

बागपत | 1 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | विकास भवन का औचक निरीक्षण



Baghpat : डीएम ने बृहस्पतिवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। जहां गन्दगी मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और सफाई कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने दिए निर्देश
डीएम राजकमल यादव के निरीक्षण में विकास भवन के प्रोबेशन कार्यालय में फाइल अव्यवस्थित ढंग से रखी मिली। जिन पर धूल जमी होने पर नाराजगी जताई और जल्द सफाई कराने और फाइलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बायोमैट्रिक मशीन खराब मिली। साथ ही विकास भवन की दीवारों पर प्रतिबंध के बाद भी गुटके और पान मसालो के निशान मिलने पर नाराजगी जताई और पुताई कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने नाराजगी जताई
डीएम ने समाज कल्याण विभाग पर फाइलों के सही रख रखाव नही होने पर समाज कल्याण अधिकारी को एक सप्ताह में फाइल व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। यही हाल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय का मिला। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई और छात्रवृत्ति की फाइल तलब की।

अन्य खबरें